भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का स्तर जहां संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के साथ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने संक्रमण के ग्राफ को नीचे लाने के लिए अब हफ्ते में दो दिन का पूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया है तो वहीं संक्रमण प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार
इस संबंध में, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में जहां 15285 की सैंपल जांच की गई वहीं 785 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आईं है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि संक्रमितों की संख्या कुल जांच रिपोर्ट का 5.2 प्रतिशत है। साथ ही संक्रमितों की संख्या की बात करें तो आंकड़ा 24095 पहुंच गया है। कोरोना से पिछले 24 घण्टे के भीतर 18 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 573 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौट गए हैं।
कई जिलों में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
इस संबंध में, प्रदेश संक्रमण ने जहां रफ्तार पकड़ ली है वहीं राजधानी भोपाल सबसे गंभीर स्थिति वाले शहरों में शामिल हो गया है जहां 149 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है तो वहीं 125 स्वस्थ होकर घर लौटे है। जबकि 4 की मौत हुई है। इसके साथ ही शुरुआत से संक्रमित रहे शहर इंदौर की बात करें तो 6225 पहुंच गई है तो वहीं 4366 लोग स्वस्थ हुए है। अन्य जिलों की बात करे तो ग्वालियर में 48, मुरैना में 62, उज्जैन में 11 समेत रायसेन में 72 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।