भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार धीमी पड़ गई है वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंता की स्थिति पैदा की है इसे लेकर ही आज प्रदेश को 1,910 एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की प्राप्ति हुई है जिसकी आपूर्ति कई जिलों में की जाएगी।
आज वायु विमान से इंजेक्शन के बॉक्स लेकर पहुंचा एयरपोर्ट
इस संबंध में बताते चलें कि, आज ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज में प्रयुक्त किए जाने वाले 1,910 एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन आज सुबह करीब 07:00 बजे प्राप्त हुए। बता दें कि, इंजेक्शन के डोज बीएसवी ग्लोबल द्वारा उपलब्ध कराए गए। इन्हें चार्टर प्लेन के माध्यम से मुंबई से भेजा गया। अब इनकी जबलपुर, ग्वालियर और सागर में एयर डिलीवरी की जा रही है। इसे लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
सरकार ने फंगस के इलाज के लिए बड़ी मात्रा में इंजेक्शन और टैबलेट खरीदने की बात कही
इस संबंध में बताते चलें कि, निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए प्रदेश सरकार 40000 एंटीफंगल इंजेक्शन और 50 हजार टैबलेट खरीदेगी। जिसके लिए बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कारपोरेशन ने इस संबंध में कोटेशन बुलाया है। हफ्ते भर के भीतर कंपनियों से इंजेक्शन और टेबलेट की खरीदी की जाएगी। बताते चलें कि, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की तरह भी इसके इलाज में प्रयोग किए जाने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही हैं।
पिता के इलाज के लिए बेटी ने लगाई थी गुहार
इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन पहले ही इस ब्लैक फंगस बीमारी से जुड़े मामले में पिता के इलाज के लिए बेटी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद के लिए गुहार लगाने की खबर सामने आईं थी जिसमें बेटी अपने पिता के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात कह रही है। इस मामले में अभिनेता सोनू सूद ने भी आश्वस्त किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।