भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में शिवराज सरकार जहां अपनी योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा सरकार को चुनौती देने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच ही आज मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने “ज्वाइन सोशल मीडिया” कैंपेन लांच किया है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन वर्मा के साथ कई नेता पत्रकार वार्ता में शामिल रहे।
कैंपेन की लांचिंग के बाद कही ये बात
इस संबंध में, आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेशनल कैंपेन "जॉइन सोशल मीडिया" की लांचिंग के बाद पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, साथ आयें आवाज उठायें, सब मिलकर भारत बचायें। वहीं आगे कहा कि, भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को जवाब देने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ें।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
इस संबंध में, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बयान दिया है। जिसमें कहा कि, बीजेपी नफरत की राजनीति से लोगों को बांट रही है। देश के संवैधानिक मूल्यों पर चोट कर रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से गलत जानकारी वायरल कर रही। वहीं अब हम सोशल मीडिया में नफरत की सियासत को प्यार से खत्म करेंगे। इसके अलावा आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, हमारी टीम सोशल मीडिया पर हिंसात्मक रूख का जवाब शांति से देगी। हम बीजेपी के झूठ को सच से मारेंगे।
मंत्री विश्वास सारंग ने ज्वाइन सोशल मीडिया पर कसा तंज
इस संबंध में, हाल ही में कांग्रेस द्वारा लांच किए ज्वाइन सोशल मीडिया कैंपेन पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। जिसमें कहा कि, अब मिस कॉल करने से क्या होगा, कांग्रेस खुद मिस हो चुकी है, कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में चंदा इकट्टा करने के लिए कैंपेन चला रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।