भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जहां स्थिति सुधरने लगी है, वहीं, दूसरी तरफ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारे में आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर राजनीतिक दल आपस में बहस करते नजर आते हैं इस बीच ही आज सोमवार प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने प्रदेश के जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पर मुलाकात की है। जहां समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई।
विस की नवगठित समितियों की संयुक्त बैठक हुई आयोजित
इस संबंध में बताते चलें कि, आज विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विस अध्यक्ष गिरीश गौतम जी की अध्यक्षता में विस की नवगठित समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ विस के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विस के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी। बताया जा रहा है कि, उपचुनाव के बाद मध्यप्रदेश में आज विधायकों की पहली बैठक होने जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष करेंगे समिति के सदस्य विधायकों से चर्चा
इस संबंध में बताते चलें कि, विधानसभा परिसर में ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम समिति के सदस्य विधायकों से बातचीत करेंगे। यह समितियां विधानसभा के कार्य और उसकी देखरेख के लिए जीत कर आए विधायकों को चयनित कर बनाई जाती है। माना जा रहा है कि बैठक के तहत कांग्रेस विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उमंग सिंघार के खिलाफ FIR समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।