भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में कोरोना के अलावा ब्लैक फंगस बीमारी के मामले भी सामने आ रहे हैं इसे लेकर ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिए हैं जिसमें कहा कि, बीमारी के मरीजों की पहचान के लिए अगले तीन दिन मुहिम शुरू की जाएगी वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की केस स्टडी भी की जाएगी।
मंत्री सारंग ने बयान में कही ये बात
इस संबंध में, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, म्यूकर माइकोसिस को लेकर सरकार ने देश में सबसे पहले काम करना शुरू किया। प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में पांच अलग यूनिट स्थापित की गई है। बता दें कि, हमने तय किया है कि अगले तीन दिन सरकारी मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल के ईएनटी सर्जन के सहयोग से प्रदेश मे संघन ब्लैक फंगस के प्राथमिक पहचान के लिए मुहिम चलाएगी। सरकार बीमारी को बढ़ने से रोकने के साथ ही मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
देश मे मुहिम चलाने के लिए होगा मध्यप्रदेश पहला राज्य - सारंग
इस संबंध में, मंत्री सारंग ने बयान देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश इस तरह की मुहिम चलाने वाला देश का पहला राज्य होगा। जिसमें नेजल एंडोस्कोपी से संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी। जिसके तहत दूरबीन से नॉक में फंगस की जांच की जाती है और जांच के लिए सैंपल लिया जाता है। अध्ययन के तहत बताते चलें कि, म्यूकर माइकोसिस पहले नॉक और फिर आंख में जाता है। इसके बाद आंख से दिमाग में पहुंचता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।