भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के माहौल में विपक्ष और पक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेजी से जारी है, अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कही ये बड़ी बात।
ऊर्जा मंत्री तोमर का कमलनाथ पर पलटवार
बता दें कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने कमलनाथ के बिजली विभाग के 400 कर्मचारियों का वेतन रोके जाने को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि-15 महीने तक कमलनाथ की सरकार थी तो बिजली के क्षेत्र में क्या काम किया, बिजली कर्मचारियों के लिए क्या काम किया।
कमलनाथ ने कर्मचारियों का वेतन रोके जाने को लेकर किया था ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि मध्य प्रदेश में बिजली महँगी करने के बाद अब बिजली कंपनी लोगों पर बिजली चोरी की झूठे मामले दर्ज करना चाहती है, मामले दर्ज न करने के आरोप में 400 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। ऐसा काम तो ईस्ट इंडिया कम्पनी के राज में होता था। शिवराज जी क्या आप जनता को ग़ुलाम बनाना चाहते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के वेतन में प्रतिवर्ष 3 फीसदी की दर से वार्षिक वेतन वृद्धि का प्रावधान है, मध्यप्रदेश सरकार ने न तो पिछले वर्ष और न ही इस वर्ष कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया है। शिवराज जी, सरकारी कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करिये।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था
दरअसल बिजली कंपनी ने अपने 400 कर्मचारियों का वेतन रोक लिया है, जिसमें भोपाल के ही 74 कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी के नियमों के तहत इन कर्मचारियों ने बिजली चोरी को लेकर प्रकरण नहीं बनाए, कंपनी ने इंजीनियर को 10 प्रकरण दर्ज करने का जिम्मा दिया हुआ है। ऐसे 11 जिले के कर्मचारियों का वेतन रोका गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।