कोरोना की चपेट में आए मेडिकल कॉलेज के छात्र, की परीक्षा स्थगित करने की मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश: एमबीबीएस छात्रों ने मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
एमबीबीएस छात्रों ने  पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की
एमबीबीएस छात्रों ने पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की Deepika Pal- RE
Published on
Updated on
1 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं प्रदेश के कई जिलें बढ़ते संक्रमण की चपेट में है इस बीच ही गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित होने के बाद एमबीबीएस छात्रों ने मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति को पत्र लिखकर एमबीबीएस फाइनल ईयर पार्ट-1 की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।

मेडिकल छात्रों ने पत्र में किया ये व्यक्त

इस संबंध में बताते चलें कि, एमबीबीएस के छात्रों ने जबलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखते हुए कहा कि, राजधानी भोपाल के जीएमसी कॉलेज में 10 से ज्यादा छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित है। जिनके संपर्क में आए छात्र- छात्राओं को आइसोलेट किया गया है। जहां कई जिलों में के मेडिकल कॉलेजों में स्थिति गंभीर होते देखकर परीक्षा को आगे बढ़ाया जाए। बता दें कि, हाल ही में विवि ने आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज और यूनानी मेडिकल कॉलेज के छात्रों की परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

जबलपुर के कुलपति ने मामले पर कही बात

इस संबंध में, मामला संज्ञान में आने के बाद मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टीएन दुबे ने कहा कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर हाल ही में कुछ परीक्षाएं निरस्त की गई थी। जहां एमबीबीएस फाइनल ईयर पार्ट-1 के परीक्षा कार्यक्रम को लेकर बैठक बुलाई गई है। जिसमें परीक्षा की तारिख आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा। आपको बताते चले कि, मेडिकल कॉलेज की परीक्षा के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षा के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। स्थिति बेहतर होने के बाद नई तारिख पर परीक्षा ली जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com