भोपाल: पुलिस मुख्यालय में फूटा कोरोना बम, स्पेशल डीजी समेत कई अफसर संक्रमित

भोपाल, मध्यप्रदेश : एमपी में रोजाना तेजी से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, अब इस वायरस की चपेट में पुलिस मुख्यालय है।
भोपाल: पुलिस मुख्यालय में फूटा कोरोना बम
भोपाल: पुलिस मुख्यालय में फूटा कोरोना बमSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बता दें कि इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, एमपी में रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है,अब इस वायरस की चपेट में पुलिस मुख्यालय भी आ गया है।

स्पेशल डीजी मंगलम समेत कई अफसरों को हुआ कोरोना :

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय में स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा आईपीएस नवनीत भसीन, योजना एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल भी संक्रमित हो गयी हैं।

कोरोना की दस्तक से पुलिस अफसर और कर्मचारियों में मचा हड़कंप :

बता दें कि PHQ में कोरोना की दस्तक से पुलिस अफसर और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है, मिली जानकारी के मुताबिक इधर, पहले से अफसरों की कमी झेल रहे ईओडब्ल्यू मुख्यालय में भी संकट के बादल छाए, ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा, एडीजी मो. शाहिद अवसार, एसपी राजेश मिश्रा समेत कई अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना के कारण लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हुए वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद किया गया है।

आपको बताते चलें कि एमपी की राजधानी भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं, बीते 24 घंटे में भोपाल में 1,679 नए केस मिले हैं और 3 की मौत हुई है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 12,248 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 66 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण की दर एक दिन में सबसे ज्यादा 22.83% हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com