सीनियर छात्रों ली रैगिंग
सीनियर छात्रों ली रैगिंगSocial Media

भोपाल: मानसरोवर कॉलेज के सीनियर छात्रों ने रैगिंग कर दिखाई दबंगई

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानसरोवर आयुर्वेदिक डेंटल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग का मामला सामने आया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानसरोवर आयुर्वेदिक डेंटल कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग की घटना हुई। कोलार रोड स्थित मानसरोवर आयुर्वेदिक डेंटल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार मानसरोवर आयुर्वेदिक डेंटल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। सीनियर छात्रों ने जूनियरों को पीटा है, पीड़ित छात्र हर्ष है। सीनियर छात्रों द्वारा ली गई रैगिंग में किसी का हाथ टूटा तो, किसी के सिर पर चोट आई है। जूनियर छात्र एफआईआर (FIR) के लिए भटक रहे।

इस मामले में दुःख की बात यह है कि-

जूनियर छात्रों की शिकायत करने पर भी सीनियर के ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया गया है, जूनियर छात्र थाने में जाकर अगर एफआईआर (FIR) भी करवाते हैं, तो उनको वहां पर भी कोई जवाब नहीं मिलता। वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, उनको अपनी एफआईआर लिखवाने के लिए भी थानों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

छात्रों का खौफ कर रहा है, जो जूनियरों की पढ़ाई बर्बाद

इंजीनियर छात्रों द्वारा जो जूनियरों को जमकर डराया धमकाया जाता है उन्हें बुरी तरह परेशान किया जाता है उनके कपड़े तक फाड़ दिए जाते हैं उन्हें लोगों को सामने लाकर वीडियो बनाया जाता है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि, किस तरह सीनियर छात्र अपनी दबंगई दिखाकर छोटे छात्रों को परेशान करते हैं।

जानकारी के मुताबिक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सीनियर छात्रों ने किसी का हाथ तोड़ दिया किसी का पैर, तो किसी को घुटने टेकने पर भी मजबूर कर दिया है और सीनियर छात्र उनके ऊपर हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। पुलिस का भी इनके ऊपर कोई असर नहीं दिख रहा है।

अब देखना यह है कि, मानसरोवर डेंटल कॉलेज के प्रशासन द्वारा कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं या फिर इन सीनियर छात्रों में दबंगई यूं ही जारी रहती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com