भोपाल लोकायुक्त ने महिला लिपिक को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

Bhopal Clerk Arrested for Taking Bribe : आरोपिया रानी शर्मा पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रैप की कार्रवाई जारी है।
Bhopal Assistant Teacher Arrested for Taking Bribe
Bhopal Assistant Teacher Arrested for Taking BribeRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • पेंशन से संबंधित कार्य करने के एवज में मांगे थे 50 हजार।

  • चर्चा करने के बाद 25 हजार रुपए पर डील हुई थी पक्की।

  • सहायक शिक्षिका ने की थी लोकायुक्त भोपाल को शिकायत।

भोपाल, मध्यप्रदेश। संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा भोपाल में पदस्थ लिपिक रानी शर्मा सहायक ग्रेड 2 को शुक्रवार को दस हजार रुपए की रिश्वत(Bribe) लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपिया रानी शर्मा पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रैप की कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार लिओलिना इक्का आत्मजा एके इक्का सहायक शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां जिला भोपाल ने 14 फरवरी 2024 को लोकयुक्त भोपाल को शिकायत पत्र दिया। इस शिकायत पत्र में लिओलिना इक्का ने बताया कि वह अप्रैल 2024 में सहायक शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां पद से सेवा निवृत होने वाली है। सेवानिवृत होने के पेंशन प्रकरण के लिए दस्तावेज संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा वरिष्ठ लिपिक लेखा शाखा भोपाल में पदस्थ रानी शर्मा के पास जमा किए । पेंशन प्रकरण को सुलझाने के एवज में लिपिक रानी शर्मा ने सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का ने जब 50 हजार रुपए की रिश्वत देने से इनकार किया तो 25 हजार में डील पक्की हुई ।

सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का रिश्वत नहीं देना चाहती थी तो उन्होंने इसकी शिकायत शिकायत लोकयुक्त भोपाल से की । लोकयुक्त भोपाल ने शिकायत का सत्यापन किया गया । इस दौरान लिपिक रानी शर्मा से शिकायतकर्ता की बात कारवाई गई जिसके बाद 15 हजार रुपए पहले देने की बात हुई । लोकयुक्त भोपाल टीम ने योजना बना कर शुक्रवार को संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा भोपाल पहुंच कर रानी शर्मा सहायक ग्रेड 2 को दस हजार रुपए की रिश्वत आवेदिका लिओलीना इक्का से लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपिया रानी शर्मा पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है। टीम का नेतृत्व डीएसपी संजय शुक्ला द्वारा किया गया है । टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप, अवध कार्रवाई में शामिल रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com