Bhopal News: ज्ञानव्यापी की तरह जामा मस्जिद के लिए भी इस महीने दायर की जाएगी याचिका
हाइलाइट्स :
संस्कृति मंच दायर करेगा याचिका।
पैरवी हरिशंकर जैन करेंगे।
मस्जिद की जगह मंदिर होने का किया गया दावा।
Bhopal Jama Masjid: भोपाल, मध्यप्रदेश। ज्ञानव्यापी मस्जिद की तरह मध्यप्रदेश की भोपाल की जामा मस्जिद के लिए भी पिटीशन दायर होने वाली है। पिटीशन दायर करने की सारी तैयारियां कर ली गई है। इसकी पैरवी हरिशंकर जैन करेंगे। ये वही वकील हैं जिन्होंने ज्ञानव्यापी मस्जिद के लिए पैरवी की थी। पिटीशन संस्कृति मंच द्वारा इसी महीने दायर की जाएगी। दावा किया जा रहा है कि, जमा मस्जिद का निर्माण जहां किया गया है वहां पहले शिव मंदिर था।
इस विषय पर सस्कृति मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि, अधिवक्ता हरिशंकर जैन से भोपाल की जामा मस्जिद पर चर्चा की गई है इसके लिए समस्त कागजी कार्रवाई भी कर ली गई है। जितने भी सबूत हैं उन्हें भेज दिए गए हैं। चंद्रशेखर तिवारी ने दवा किया है कि, भोपाल के चौक बाजार में जो जमा मस्जिद है वहां पहले शिव मंदिर था। कई बार सर्वे की मांग की गई पर किसी सरकार ने इस पर एक्शन नहीं लिया।
संस्कृति मंच ने यह दवा किया है कि, साल 1908 भोपाल गजेटियर में शिव मंदिर के स्थान पर जामा मस्जिद का निर्माण किये जाने का जिक्र है। दवा यह भी किया जा रहा है कि, मस्जिद के स्थान पर मंडप नाम के शिव मंदिर में कई बच्चे धर्म और वेद का ज्ञान ग्रहण किया करते थे। कथित गुम्बजों में शिव मंन्दिर के कलश आज भी मौजूद हैं। संस्कृति मंच का कहना है कि, इससे सम्बंधित सबूत राज्य और केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं, पुरातात्विक सर्वेक्षण की भी मांग की गई है पर कोई कार्यवाई नहीं हुई। अब इस महीने न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।