फिर विधायक के बयान ने मचा दी है हलचल
फिर विधायक के बयान ने मचा दी है हलचलDeepika Pal - RE

MLA शेरा ने लगायी राजधानी की छलांग, मंत्री पद को लेकर ठोका दावा

भोपाल, मध्यप्रदेश: लापता विधायकों में शामिल निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का वीडियो हाल ही में सुर्खियों में आया था, जिसके बाद अब एक बार फिर विधायक के बयान ने मचा दी है हलचल।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में हफ्तेभर से चल रहे हॉर्स ट्रेडिंग के मसले ने जहां सियासत को झकझोर कर रख दिया है आए दिन नेताओं के बयान और नए-नए मोड़ इस मसले को बढ़ाते जा रहे हैं इस बीच, हाल ही में चर्चा में आए लापता विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के वीडियो और बयान ने जहां हलचल मचा दी थी वहीं फिर एक बार विधायक शेरा का बयान चर्चा में आया है। जहां राजधानी भोपाल पहुंचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए होली से पहले मंत्री बनने की बात कही जिनके साथ मंत्री तरूण भनोट भी मौजूद थे। दरअसल वें मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे।

विधायक शेरा और मंत्री भनोट के बयान अलग-अलग

जहां एक ओर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने होली से पहले मंत्री बनने की बात मीडिया के सामने की वहीं इस बयान के विपरीत साथ में ही मौजूद प्रदेश वित्त मंत्री तरूण भनोट ने कहा कि, विधायक शेरा को बंधक बनाया गया था वहीं शेरा का कहना था कि, मुझे कोई बंधक नहीं बना सकता। इसके साथ ही बंधक बनाने वाले सवाल पर मंत्री भनोट भड़क गए और कहा शेरा से क्यों पूछ रहे हो जो पूछना है मुझसे पूछो शेरा हमारे साथी हैं हर समस्या का निदान होगा। मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकलने के बाद विधायक शेरा जहां खुश नहीं दिखे वहीं मंत्री बनने वाले सवाल पर चेताते हुए मंत्री भनोट ने कहा कि, अब आप बताओ ना क्या करने वाले हो, शेरा आए जरूर हैं लेकिन संतुष्ट नहीं। शेरा को मंत्री बनाने के सवाल पर भनोट ने कहा कि वक्त आने पर बना देंगे बैंगलोर में शेरा को रोकने के मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे, सत्ता के लालच में क्या हो रहा है, देश की जनता सब देख रही है, जब हम तय कर लेंगे तब हम बता देंगे की शेरा को मंत्री कब बनाएंगे।

मंत्री गोविंद सिंह ने बयान में कहा :

इस संबंध में बयान देते हुए कैबिनेट सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने जारी वीडियो पर कहा कि, शेरा, बंदर की तरह उछलता रहता है, वे बताए उन्हें किसने रोका था किस दल के लोगों ने रोका था, शेरा अगर कमजोर गीदड़ बन गया तो यह हमारे लिए शर्म की बात है। शेरा को महामहिम बताते हुए कहा कि, शेरा तो महामहिम है उन्हें कौन रोक सकता है। मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा कि, यह विशेषाधिकार मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का है। इसके बारे में मैं बता सकता हूं ना ही शेरा।

अज्ञात लोगों ने किया घेरने का प्रयास

मिली जानकारी के मुताबिक, मीडिया के सामने लापता निर्दलीय विधायक शेरा ने बताया कि, जब वह एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो रहे थे तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने जो करीब 4 से 5 गाड़ियों में सवार थे उन्हें घेर लिया, लेकिन ज्यादा देर तक घेराव नहीं कर सके क्योंकि तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसके बाद वे बेंगलुरु एयरपोर्ट से शाम 8:50 बजे की फ्लाइट से इंदौर के लिए रवाना हो गए जहां से परिवार समेत राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। साथ ही बताया कि, मैं अपनी बिटिया के पास परिवार के साथ बेंगलुरु आया था, अपनी मर्जी से आया था और अपनी मर्जी से वापस आ रहा हूं मुझे बंधक बना सके किसी में इतनी हिम्मत नहीं है। मैं कमलनाथ सरकार के साथ हूं आगे भी रहूंगा। अन्य तीन लापता विधायकों के बारे में बोले कि, मेरे संपर्क में तीनों विधायक नहीं हैं और ना ही मेरे साथ वो सभी आए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com