वकीलों ने हड़ताल कर किया चक्का जाम
वकीलों ने हड़ताल कर किया चक्का जामRaj Express

Bhopal : साथी पर प्राणघातक हमले के विरोध में वकीलों ने हड़ताल कर किया चक्का जाम

भोपाल, मध्यप्रदेश : जिला अदालत में वकीलों की हड़ताल की वजह से अदालत में सारे काम रहे ठप्प। अदालतों में न तो बहस पेश की गई और न ही गवाही एवं जिरह व दलीलें पेश की गईं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। नौजवान एडवोकेट दीपेश शर्मा पर जिला अदालत से वापस घर लौटने के दौरान बदमाशों द्वारा चाकू से कातिलाना हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल करने से आक्रोशित वकीलों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने के विरोध में मंगलवार से अनिश्चित कालीन समय तक न्यायलयीन कार्य से विरत रहने का ऐलान कर हड़ताल पर चले गए। वकीलों द्वारा अदालतों में पैरवी नहीं किए जाने से जिला अदालत में कामकाज पूरी तरह से बंद रहा। वकीलों के मुकदमों में पैरवी नहीं करने से अदालतों में न तो किसी मुकदमे में बहस पेश की गई और न ही गवाही एवं जिरह व दलीलें पेश की गईं। मुल्जिमों के जमानती आवेदनों पर भी सुनवाई नहीं हुई। वकीलों के अदालत के कामकाज से विरत रहने के कारण पक्षकारों का परेशान होना पड़ा। पक्षकारों ने स्वंय ही कोर्ट रुम में उपस्थित होकर अपने मुकदमों की पेशी तारीखों को आगे बढ़वाया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी एवं सचिव सुशील श्रीवास्तव नन्नी के नेतृत्व में वकीलों ने जिला अदालत परिसर में प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश में शीघ्र ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इस दौरान देवेंद्र रावत, प्रियनाथ पाठक, खालिद हफीज, सपना नागवंशी, संजय गुप्ता, यावर खान, दीपक खरे, शुभम बब्लू मीणा, सौरभ स्थापक, दीपेश श्रीवास्तव, ए.बी खान, करन शाक्या, रुपेश ताकोते , अजय चौहान, रुपेश साहू, शब्बीर खान, विनोद ठाकुर सहित सैकड़ों वकील उपस्थित थे।

मंगलवार को अदालत के सामने वकीलों ने प्रदर्शन कर गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान एक महिला राहगीर ने वकीलों को अपशब्द कहते हुए एक महिला वकील के साथ मारपीट कर दी। इससे वकील उत्तेजित हो गए और महिला राहगीर के साथ झूमा झटकी शुरु कर दी,जिला बार एसोसिएशन के सचिव सुशील श्रीवास्तव नन्नी ने वकीलों को समझा-बुझाकर महिला राहगीर से माफी मांगी। सोशल मीडिया पर मारपीट और हंगामे का वीडियो सामने आने पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी ने कहा कि वकीलों से झगड़ रही महिला मेरी बहन जैसी है। जैसे ही मैंने हंगामा होते देखा समझाईश देकर मामला रफा-दफा कराया।

महिला राहगीर के साथ झूमा झटकी करते वकील
महिला राहगीर के साथ झूमा झटकी करते वकीलAtiq - RE
बुधवार को दोपहर 11 बजे वकील जिला अदालत के मेनगेट पर प्रदर्शन करेंगें।
सचिव सुशील श्रीवास्तव नन्नी

मामले के अनुसार 20 मई को शाम 7‌ बजे हंसा कॉम्प्लेक्स बीडीए कॉलोनी टीला जमालपुरा निवासी दीपेश शर्मा अदालत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान फतेहगढ़ हमीदिया अस्पताल के पास एक्टिवा सवार दो युवक रॉन्ग साइड से आए और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दीपेश और दोनों युवकों में विवाद होने लगा। युवकों का एक साथी भी वहां आ गया और दीपेश से गाली-गलौज करते हुए दीपेश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दीपेश की गरदन और सिर में गंभीर चोटें आई है । दीपेश शर्मा हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। वकीलों ने बताया कि दीपेश शर्मा के पिता जिला अदालत के रिटायर कर्मचारी हैं, जबकि उसके चाचा अदालत के रिकार्ड रुम के प्रभारी हैं। हंसमुख और मिलनसार दीपेश ज्यादातर सीनियर वकीलों को चाचा कहता है। इस वजह से वो वकीलों का चहेता है। दीपेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती देखकर वकील आक्रोशित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com