भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है वहीं इसके रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कई लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर हुई देर पार्टी।
रात दो बजे बार में जाम छलकाती मिली लड़कियां :
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबढ़ इलाके में हुई देर रात पार्टी, मिली जानकारी के मुताबिक देर रात रातीबड़ पुलिस को लोगों ने सूचना दी कि यहां बार खुला है, लोगों ने शिकायत की तब जाकर रातीबड़ पुलिस ने कार्रवाई की, रातीबड़ इलाके में जब पुलिस से शिकायत की तो रात दो बजे किंग्स यूनियन बार में लड़कियां जाम छलकाती मिली हैं, वही लड़के-लड़कियां शराब पीते मिले। बता दें कि पहले भी रातीबड़ में कार्रवाई हो चुकी है, इससे पहले रातीबड़ पुलिस ने शराब के नशे में नाबालिग लड़कियों को पकड़ा था।
नियम अनुसार रात 12 बजे तक ही खुले सकते हैं बार-
बता दें कि नियम अनुसार बार रात 12 बजे तक ही खुले सकते हैं, रातीबड़ पुलिस के अनुसार बार के मैनेजर अमीन खान के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई, हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि यहां सिर्फ तय समय से अधिक समय तक बार खुले रहने की कार्रवाई की गई है। आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भोपाल जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार, कैफे व अन्य स्थानों पर चल रहे हुक्का लाउंज और बार के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
भोपाल में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से चल रहे हुक्का लाउंज :
भोपाल में प्रतिबंध के बावजूद राजधानी में खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब आबकारी विभाग की टीम ने आदेश जारी होने के बाद इन रेस्टारेंट और बार में दबिश दी, आबकारी विभाग की टीम ने देर रात दबिश देते हुए अर्बन कोर्टयार्ड, मोक्ष, टिकटॉक से करीब 25 से अधिक हुक्के जब्त किए। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और नगर निगम को दिए ये निर्देश
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।