हाइलाइट्स :
भोपाल की सड़क पर एक मगरमच्छ को नजर आया
ये मगरमच्छ सड़क पर खुलेआम घूमते हुए देखा गया
लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
Bhopal News: एमपी की राजधानी भोपाल की सड़क पर एक मगरमच्छ नजर आया है। ये विशाल मगरमच्छ एक्सीलेंस कॉलेज वाली सड़क पर खुलेआम घूमते हुए देखा गया है। ऐसे में लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सड़क पर आ गया विशाल मगरमच्छ
मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल में कलियासोत डैम के पास एक्सीलेंस कॉलेज वाली सड़क पर देर रात को एक विशाल मगरमच्छ सड़क पर आ गया। वाहनों से गुजर रहे लोगों ने जब विशाल मगरमच्छ को बीच सड़क पर देखा तो वे दहशत में आ गए।
अब वायरल हो रहा वीडियो...
ऐसे में राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वही कुछ लोगों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि, बड़े तालाब से लगी कलियासोत नदी से यह मगरमच्छ बाहर आया होगा। बता दे, पहले भी यहाँ ऐसी घटनाएं हुई हैं। ऐसे में वन विभाग ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है, ऐसे में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जिले में नदी-नाले उफना गए हैं, बारिश का पानी गलियों, सड़कों और मकानों में भर गया है। निचली बस्तियों का हाल और भी बुरा है। वहीं, जलभराव होने की वजह से कई जगह मगरमच्छ निकल रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।