भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही राजधानी में बीते दिन सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिस हादसे में कार में आग लग गई।
क्या है पूरी घटना
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है जहां बीते दिन शनिवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, यह घटना लालघाटी के पास घटी हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
इस संबंध में, घटना की जानकारी मिलते ही कोहेफिजा थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची। जहा घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल घटना को लेकर किसी भी प्रकार हताहत होने की खबर नहीं है। आपको बताते चलें कि, संकटकाल के बीच सड़क हादसों की घटनाएं प्रायः सामने आती जा रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।