भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, बता दें कि जहां कोरोना का प्रकोप बड़े रोकथाम के बाद जारी है वहीं, इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से हो रहा है, बताते चलें कि 1 अप्रैल से टीकाकरण का तीसरा अभियान भी शुरू हो गया है, इस बीच देश सहित पूरे प्रदेश में इस समय वैक्सीन लगाने का काम पूरी शिद्दत के साथ किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया :
बता दें कि बड़ी संख्या लोग में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जय प्रकाश नारायण ज़िला चिकित्सालय के कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी, विश्वसनीय व सुरक्षित है।
भारत में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी, विश्वसनीय व सुरक्षित है। विश्व में अनेक देशों में भारत में निर्मित वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। हम सब भी टीका लगवाकर कोविड-19 से संघर्ष के इस निर्णायक दौर में सहभागी बनें।
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा
बताते चलें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान केे बाद 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ था वही 1 अप्रैल से देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण का तीसरा अभियान शुरू हो गया। तीसरे अभियान में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोराना का टीका दिया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में टीका केंद्र पर लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इससे पहले 1 मार्च को भोपाल के जेपी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन लगवाई थी! नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम ने जेपी अस्पताल में लगवाई थी कोविड-19 वैक्सीन
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।