हाइलाइट्स:
नये ब्लाक में वेंटीलेटर, इमरजेंसी ऑपरेशन सहित सभी सुविधाएं होंगी
मरीजों के साथ आते परिजनों के ठहरने के लिए भी सुविधा होगी।
वार्ड नई बिल्डिंग के एच-1 ब्लाक में शिफ्ट हो जाएगा।
भोपाल। मौजूदा माह के अंत या फिर अगले महीने की शुरूआत में हमीदिया अस्पताल का आकस्मिक वार्ड नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा। यहां मरीजों को अत्याधुनिक बेहतर उपचार की सभी सुविधाएं मिलेंगी। पुरानी बिल्डिंग में वेंटीलेटर सहित जो अन्य परेशानियां आती थीं। वह दूर हो जाएंगी। हमीदिया अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में चल रहे आकस्मिक वार्ड (ICU) में अभी अनेक सुविधाओं की कमी है।
डाक्टरों के अनुसार अगर गंभीर बीमारी से जूझते मरीज को वेंटीलेटर की जरूरत पड़ती है तो, उसमें कहीं न कहीं परेशानी आती है। बिस्तरों की भी कमी है, जगह का अभाव है। रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों की यूनिट के लिए भी बैठने की कमी रही है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अब यह समस्याएं दूर होंगी। मौजूदा माह के अंत या फिर सितम्बर की शुरूआत में यह वार्ड नई बिल्डिंग के एच-1 ब्लाक में शिफ्ट हो जाएगा।
नये ब्लाक में सभी सुविधाएं होंगी:
अस्पताल प्रबंधन की मानें तो नवीन बिल्डिंग में सभी सुविधाएं रहेंगी। समय पर मरीज को वेंटीलेटर की सुविधा मिलेगी। जबर्दस्त तकलीफ झेलते मरीज के अगर अचानक ऑपरेशन करने की स्थिति बनती है, तो वह व्यवस्था भी यहां रहेगी। अधिक से अधिक मरीजों को भर्ती करने के लिए बिस्तरों में वृद्धि रहेगी। मरीजों के साथ आते परिजनों के ठहरने के लिए भी सुविधा होगी। विशेषज्ञ डाक्टरों की यूनिट यहां आसानी से मीटिंग कर सकती है।
शनिवार को दो हजार मरीजों का मेला:
हमीदिया अस्पताल में शनिवार को रिकार्ड दो हजार मरीजों ने अपनी बीमारियों का उपचार कराने के लिए पर्चे बनवाये। सर्वाधिक वायरल फीवर, खांसी एवं सर्दी जुकाम से लेकर पेट दर्द एवं आंख के मरीज हमीदिया पहुंचे। डाक्टरों ने सलाह दी कि दवाओं के साथ-साथ सावधानी रखना होगी। बारिश में कभी शीतलता तो कभी गर्मी बढऩे से बीमारियां ज्यादा से ज्यादा जकड़ेंगी।
इनका कहना
हमीदिया अस्पताल का आकस्मिक वार्ड शीघ्र ही नई बिल्डिंग के एच-1 ब्लाक में शिफ्ट होने जा रहा है। मरीजों को बेहतर उपचार मिले। इस दिशा में लगातार ध्यान दिया जा रहा है।
डॉ. आशीष गोहिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।