सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी आवाजाही की छूट, जानिए पूरी खबर

मध्य प्रदेश की राजधानी में व्याप्त संकट के बीच लॉक डाउन अवधि में सरकारी कर्मचरियों के लिए सरकार ने लिया नया फैसला।
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी आवाजाही की छूट
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी आवाजाही की छूटNeha Shrivastava-RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है वहीं लॉक डाउन के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बीच ही प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों के लिए जहां स्पेशल सेवा प्रारंभ की गई वहीं दूसरे जिलों में फंसे सरकारी कर्मचारियों की वापसी को लेकर सरकार के निर्देश जारी किए गए हैं।

सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार के नए निर्देश

आपको बता दें कि, हाल ही में प्रदेश के अन्तर्गत सरकारी कार्यालयों में 30 अप्रैल से कामकाज शुरू होने के निर्देश जारी हुए थे वहीं सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति भी निश्चित की गई थी लेकिन हाल ही में दूसरे जिलों में फंसे सरकारी कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पर वापस लौटने की समस्या सामने आ रही थी। जिसे देखते सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए नए निर्देश जारी किए है जिसके लिए दूसरे जिलों में फंसे सरकारी कर्मचारी भी वापसी कर सकेंगे, खास बात है कि आइडी दिखाने पर ई पास की जरूरत नहीं होगी और वे आवाजाही कर सकेंगे। इसके साथ ही रेड जोन वाले जिलों से भी कर्मचारियों को यह सुविधा दी गई है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार के नए निर्देश
सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार के नए निर्देशSocial Media

प्रदेश से बाहर फंसे मजदूरों के लिए शुरू की स्पेशल सेवा

आपको बता दें कि, प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए अब 31 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है, इसका प्रस्ताव सरकार की ओर से रेल मंत्रालय को भेजा गया है। रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही मजदूरों को लाने के लिए अलग-अलग प्रदेशों से ट्रेन रवाना कर दी जाएंगी। साथ ही बता दें कि, इन ट्रेन में सफर करने के लिए मजदूरों को पहले से अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, सरकार ने इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है, वो 0755-2411180 पर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com