Bhopal : पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से बच्चियों की मौत
Bhopal : पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से बच्चियों की मौतPriyanka Yadav - RE

Bhopal : पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से बच्चियों की मौत, सीएम ने सहायता राशि देने का किया ऐलान

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, इस हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल से एक हादसे का मामला सामने आया है। भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताते हुए सहायता राशि देने के निर्देश दिए है।

भोपाल के बैरसिया इलाके में हुआ ये दर्दनाक हादसा

ये दर्दनाक हादसा भोपाल के बैरसिया इलाके में हुआ है। यहां पानी से भरे गड्‌ढे में नहाने गई 3 बच्चियां डूब गईं, पानी में डूबने से तीनों बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां परिवार को बिना बताए गड्‌ढे में नहाने गई थीं और डूब गईं। जिन बच्चियों की डूबने से मृत्यु हुई है उनमें नकुशी पिता तमीना सिह, रिया पिता जानू और दिया पिता मचछू शामिल हैं।

बैरसिया पुलिस ने बताया-

बैरसिया तहसील के बररी छीड़खेड़ा गांव में पारदियों का डेरा है। यहां एक स्टेडियम है। इस खेल मैदान के पीछे बंद पड़ी खदान के गड्ढों में पानी भरा हुआ है। शुक्रवार को बच्चियां खेलते हुए वहां गई थी। कुछ बच्चे नहाने लगे, इस दौरान एक-एक करके तीन बच्चियां डूब गईं। बच्चों ने तुरंत शोर मचाया तो लोगों को घटना का पता चला। बच्चियों के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम के बाद बच्चियों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

सीएम ने सहायता राशि देने का किया ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में डूबने से 3 बच्चों के असमय निधन का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं, दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com