Bhopal : गिरीश गौतम ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया अवलोकन

विधानसभा अध्यक्ष ने आज नवनिर्मित कमलापति रेल्वे स्टेशन का अवलोकन कर स्टेशन एवं रीवा तथा विंध्य अंचल से जुड़ी रेल सुविधाओं के संबंध में भोपाल डीआरएम से चर्चा कर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
गिरीश गौतम ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया अवलोकन
गिरीश गौतम ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया अवलोकनSocial Media
Published on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज यहां नवनिर्मित कमलापति रेल्वे स्टेशन का अवलोकन कर स्टेशन एवं रीवा तथा विंध्य अंचल से जुड़ी रेल सुविधाओं के संबंध में भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय से चर्चा कर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कमलापति रेल्वे स्टेशन की निर्माता कंपनी के एमडी सुनील बंसल एवं रेल्वे के कई अधिकारी भी उपस्थित थे। चर्चा के दौरान श्री गौतम ने रेवांचल एक्सप्रेस एवं अन्य रेल सुविधाओं से संबंधित कई सुविधाओं के संबंध में रेल्वे के अधिकारियों से चर्चा की। श्री गौतम द्वारा इस दौरान रीवा की ओर से आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस (12186) को भोपाल में प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टापेज विषय में डीआरएम श्री बंदोपाध्याय द्वारा स्वीकृति के साथ बताया गया कि इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 पर ही रोका जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए प्रस्ताव में रीवा की ओर जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस (12185) को कमला पति रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 अथवा भोपाल मे प्लेटफ़ॉर्म नंबर 6 से ही रवाना करने की बात भी कही गयी। इस प्रस्ताव पर विचार करके शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन डीआरएम ने दिया। रेवांचल एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के साथ चलाने का सुझाव दिया गया। इससे रेवांचल एक्सप्रेस में सीटों की संख्या बढ़ जाएगी।

भोपाल एवं रानी कमलपाति रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बेट्री ऑपरेटेड वाहन चलाने के प्रस्ताव पर भी डीआरएम ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर इसे जल्द शुरू करने की बात कही। रीवा से मुबंई के मध्य एक रेल गाड़ी एवं रेवांचल एक्सप्रेस पर त्योहारों एवं सामान्य सीजन में अत्यधिक दबाव होने के कारण फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन को रेवांचल की क्लोन ट्रेन के रूप में नियमित करने का सुझाव भी दिया गया।

श्री गौतम द्वारा रीवा से व्हाया इलाहाबाद होकर नई दिल्ली, आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12427 को बांदा-झांसी-ग्वालियर होकर हजरत निजामुद्दीन तक चलाने एवं रीवा से नागपुर जाने वाली ट्रेन को प्रतिदिन चलाने का सुझाव भी दिया गया। श्री गौतम द्वारा विंध्य अंचल एवं रीवा से जुड़े रेल यात्रियों से जुड़ी सुविधाओ के बारे में गंभीरता से विचार कर उन पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्णय डीआरएम श्री बंदोपाध्याय द्वारा दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वे विंध्याचल के रेल नेटवर्क के संबंध मे जबलपुर के जीएम तथा डीआरएम से भी चर्चा करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने सारे प्रस्ताव जून/ सितंबर प्रस्तुत किये थे, उनके जबाब भी आए हैं, उन्होंने आज भोपाल डीआरएम को विस्तृत समझाने प्रयास किया है। वह सहमत भी है, वे ये प्रस्ताव जबलपुर के जीएम को भेजेंगे। आवश्यकता अनुसार वे विंध्याचल की मांग के लिये दिल्ली भी जाकर चर्चा करेंगे। उनका प्रयास है पहले प्रबंधन/प्रबंधक से जुड़े अधिकारी यहा विधिवत प्रस्ताव दिल्ली रेल मंडल भेज दे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com