राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में साल की शुरूआत में ही सनसनीखेज गोलीकांड का मामला सामने आया है जिसमें पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे ने एक व्यक्ति पर गोली मारकर जानलेवा हमला किया हैं। जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे मौजूद लोगों द्वारा जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के बाद उसकी हालात स्थिर बताई जा रही है। वही मामले को दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
क्या है मामला :
जानकारी के मुताबिक, यह घटना राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र में बीती रात 12 बजे की बताई जा रही है। जिसमें पूर्व कांगेस विधायक हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे ने एक व्यक्ति को गोली मारी जिसमें व्यक्ति की पुष्टि कांग्रेस के जिला महामंत्री इकबाल खान के रूप में की जा रही है। बता दे कि गोविंदपुरा क्षेत्र के कैलाश नगर में अपने घर के पास योगेश कटारे अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। उसी दौरान ऐशबाग इलाके में रहने वाला इकबाल खान नाम का शख़्स वहां अलाव के पास खड़ा हो गया, योगेश कटारे ने अलाव के पास से इकबाल को हटाते हुए उसके साथ अभद्रता की जिसमें दोनों की बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान आरोपी कटारे और साथियों ने घायल इकबाल के साथ मारपीट करते हुए पिस्टल तान दी, जिसमें छीनाझपटी में इकबाल पर गोली चल गई। जिसमें इकबाल गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना के बाद से आरोपी योगेश कटारे सहित साथी फरार है।
गंभीर हालात में किया भर्ती :
घटना के बाद घायल महामंत्री को घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालात गंभीर होने पर हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है। जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। घटना में घायल महामंत्री को उंगली में गोली लगी थी। दरअसल वे दोस्त को बधाई देने उसके घर जा रहे थे उसी दौरान लौटते वक्त योगेश कटारे के घर के पास विवाद हो गया।
पुलिस जांच में जुटी :
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने घायल महामंत्री के बयान पर उक्त आरोपी योगेश कटारे और साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है वही कार्रवाई के तहत मामले की जांच की जा रही है। साथ ही जिस पिस्टल से गोली चली उसकी भी जांच की जा रही हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।