भारत पेट्रोलियम डिपो में एक टैंकर में लगी आग, सात झुलसे
भारत पेट्रोलियम डिपो में एक टैंकर में लगी आग, सात झुलसेSocial Media

Bhopal : भारत पेट्रोलियम डिपो में एक टैंकर में लगी आग, सात झुलसे

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र स्थित बकानिया भारत पेट्रोलियम डिपो में आज रात्रि रिफिलिंग के दौरान एक टैंकर में आग लगने से सात लोग झुलस गए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से लगी आग।

  • हादसे में 7 कर्मचारी घायल।

  • तीन की हालत नाजुक।

  • चिरायु अस्पताल में किया गया भर्ती।

  • भोपाल के बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो की घटना।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र स्थित बकानिया भारत पेट्रोलियम डिपो में आज रात्रि रिफिलिंग के दौरान एक टैंकर में आग लगने से सात लोग झुलस गए, जिन्हें समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बकानिया भारत पेट्रोलियम डिपो में एक टैंकर में आ लग गयी, जिसकी चपेट में आने से सात लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों में एक कर्मचारी और छह ड्रायवर और कंडक्टर शामिल हैं, जिन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी गयी है। बताया जा रहा है कि फिलिंग पॉइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय विस्फोट हो गया और आग लग गई।

घटना की सूचना के बाद गांधीनगर और बैरागढ़ से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और वहां लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com