जिम्मेदार कर रहे ट्विटरबाजी
जिम्मेदार कर रहे ट्विटरबाजीDeepika Pal - RE

बिजली को लगेगा महंगाई का करंट : जिम्मेदार कर रहे ट्विटरबाजी

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में बिजली कंपनियां जहां घाटे में चल रही हैं वहीं जिम्मेदार नेताओं और विपक्ष के बीच चल रहा है जमकर ट्विटर वॉर।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां बिजली कंपनियों के लगातार घाटे में जाने की खबरें सामने आ रही है वहीं जिम्मेदार मंत्रियों और विपक्ष नेताओं के बीच जमकर ट्विटर पर बयानबाजी हो रही है, इसके चलते ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर लगातार बिजली कंपनियों के बढ़ते घाटे पर सवाल खड़े किए थे, उन्हीं सवालों के पलटवार में प्रदेश के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिए हैं जिसमें मंत्री ने कहा कि, पूर्व सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही बिजली कंपनियां घाटे का दंश झेल रही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने सरकार पर साधा निशाना

इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली कंपनियों के घाटे बढ़ने की वजह और जिम्मेदार कमलनाथ सरकार को ठहराया था जिसमें कहा था कि, मौजूदा सरकार की नीतियों और खराब फैसलों की वजह से बिजली कंपनियां इस कगार पर आ गई हैं साथ ही कहा आखिरकार कब जागेगी सरकार, कांग्रेस सरकार ने छोटे फायदे की जगह दूरगामी परिणामों के बारे में जरा भी सोचा होता तो बिजली कंपनी को बर्बाद होने से रोका जा सकता था।

ऊर्जा मंत्री सिंह का पलटवार

इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के बयान पर पलटवार करते हुए कैबिनेट ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पूर्व की बीजेपी सरकार को ही इस मामले का जिम्मेदार माना है कहा कि, बिजली कंपनियों का 47 हजार करोड़ का घाटा शिवराज सरकार की देन है, तत्कालीन बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण बिजली कंपनियों को भयंकर घाटे में पहुंचा दिया है, ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर कहा है मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार काम का दिखावा नहीं बल्कि काम करके दिखाने में विश्वास करती है, कांग्रेस सरकार का उद्देश्य मध्य प्रदेश को अच्छी और सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है।

महंगी हो सकती है बिजली

बता दें कि, प्रदेश में जहां बिजली कंपनियों का घाटा लगातार बढ़ रहा है वहीं इन सब वजह से बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को बिजली 5.28 फीसदी महंगी करने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें बिजली कंपनियों ने अपने प्रस्ताव में करोड़ों रुपए का घाटा होने की बात कही साथ ही कहा कि घाटे से करीबन 2000 करोड़ रूपए का नुकसान हो रहा है जिसके चलते यदि विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्ताव मंजूर होता है तो बिजली महंगी हो जाएगी। वहीं कंपनियों का कहना है कि बिजली महंगी होने से उन्हें कम नुकसान उठाना पड़ेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com