बोर्ड आफिस से चेतक ब्रिज मार्ग रहेगा परिवर्तित
बोर्ड आफिस से चेतक ब्रिज मार्ग रहेगा परिवर्तितRaj Express

मेट्रो परियोजना निर्माण कार्य के चलते बोर्ड आफिस से चेतक ब्रिज मार्ग रहेगा परिवर्तित

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी भोपाल में भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के चलते बोर्ड ऑफिस चौराहा से चेतक ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग पर 4 से 15 जनवरी तक यातायात परिवर्तित रहेगा।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के चलते बोर्ड ऑफिस चौराहा से चेतक ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग पर 4 से 15 जनवरी तक यातायात परिवर्तित रहेगा।

इस मार्ग पर निर्माण कार्य किये जाने के दौरान सुरक्षित यातायात को ध्यान में रखते हुए मध्यम एवं भारी वाहनों, यात्री बसों के लिए ज्योति टाकीज ब्रिज से बोर्ड ऑफिस चौराहा तक एवं बोर्ड ऑफिस चौराहा से ज्योति टाकीज की ओर यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दुपहिया एवं हल्के वाहन ज्योति चौराहा एमपी नगर जोन-1, होटल रेसीडेंसी तिराहा से डीबी मॉल चौराहा तक आ सकेगा।

इसी तरह बोर्ड ऑफिस से ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज की ओर जाने वाला दुपहिया एवं हल्के वाहन डायवर्ट होकर बोर्ड ऑफिस से डीबी मॉल चौराहा से रेसीडेसी होटल तिराहा होकर ज्योति, चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा। इसी तरह प्रगति चौराहा से जोन-2 होकर स्टेट बैंक तिराहे से सिटी अस्पताल रोड होकर बेरछा मावा के सामने से ज्योति टाकीज चौराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे। बोर्ड ऑफिस चौराहा से आईएसबीटी होशगाबाद रोड की ओर जाने वाला यातायात प्रगति चौराहा, वीरसावरकर सेतु की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे।

मध्यम एवं भारी वाहन पुल बोगदा से जिंसी धर्म कांटे होकर मैदा मिल रोड, बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पुल बोगदा से प्रभात चौराहा, सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहे से गौतम नगर होकर आईएसबीटी बस स्टैण्ड की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार अनुमति प्राप्त मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन आईएसबीटी मार्ग, चैतक ब्रिज से ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे वाहन पुल बोगदा, भारत टॉकीज जाने के लिए आईएसबीटी से चैतक ब्रिज, गौतम नगर, सांवतिका पंप तिराहा, प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होकर भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने नागरिकों से भी यातायात के नियमों का पालन करने और परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने को कहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com