एक घंटे की बरसात में नालियां फुल, सड़कों पर आया पानी
एक घंटे की बरसात में नालियां फुल, सड़कों पर आया पानीRaj Express

Bhopal : एक घंटे की बरसात में नालियां फुल, सड़कों पर आया पानी

भोपाल, मध्यप्रदेश : शुक्रवार को राजधानी में हुई तेज बरसात के दौरान नालों का पानी सड़कों पर आ गया। सीवेज की सही ढंग से निकासी न होने की वजह से यह स्थिति बनी।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। शुक्रवार को राजधानी में हुई तेज बरसात के दौरान नालों का पानी सड़कों पर आ गया। सीवेज की सही ढंग से निकासी न होने की वजह से यह स्थिति बनी। इससे कई इलाकों की सड़कों पर लंबा जाम लग गया। फोटो में दिख रही सड़क तुलसी नगर इलाके की है। तुलसी नगर जैन मंदिर से अवंति बाई सड़क पर पानी भर गया। पास में ही पंपापुर का नाला बहता है। इस नाले का पानी सड़कों पर आने से करीब आधा घंटा जाम लगा रहा। ऐसे ही हालात शहर के दूसरे इलाकों में भी रहे। नगर निगम ने इस साल बरसात से पहले नाला सफाई अभियान नहीं चलाया था। जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है।

दरअसल पूरे 11 दिन बाद राजधानी में दोपहर में अचानक तेज बरसात के बाद कई इलाकों के हाल-बेहाल हो गए। यह स्थिति नालों की साफ सफाई न होने की वजह से बनी। हर साल नगर निगम एक मई से 30 मई तक शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई करता था, लेकिन इस बार यह अभियान चला ही नहीं। पूरा मई बीतने के बाद जून में जरूर शहर के कुछ बड़े नालों की सफाई हुई। लेकिन यह सफाई भी अधूरी ही रही और नालों से कचरा नहीं निकाला गया। अब इसका नतीजा सामने है। शहर के अधिकांश इलाकों में नालों का पानी सड़कों पर पहुंचकर घरों तक आ गया। मात्र एक घंटे की बरसात में यह सब हो गया।

पानी भरे या पेड़ गिरे तो यहां करें शिकायत :

शहर में अगर कहीं पानी भरने की समस्या हो या आस-पास पेड़ गिर जाए तो तुरंत नगर निगम के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0755-2542222, 2540220 और 2701401 पर संपर्क कर सकते हैं। जहां 24 घंटे मदद के लिए टीम मौजूद रहेगी। कंट्रोल रूम के प्रभारी डीसी योगेन्द्र सिंह पटेल हैं। जबकि माता मंदिर केन्द्रीय कर्मशाला कंट्रोल रूम के प्रभारी ट्रांसपोर्ट अधिकारी चंचलेश गिरहरे हैं।

इन नंबरों को सेव कर रखें :

  • कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नंबर 0755-2542222, 2540220 और 2701401

  • स्ट्रीट लाईट से संबंधित शिकायत के लिए 0755-2459991

  • कंट्रोल रूम प्रभारी योगेन्द्र सिंह पटेल का मो.न. 9425391813

  • वर्कशॉप कंट्रोल रूम प्रभारी चंचलेश गिरहरे का मो.नं. 9425149028

कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगा रेस्क्यू उपकरण :

मुख्य आपातकाल कक्ष में 4 जेसीबी मशीन सहित अन्य वाहन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। वहीं फायरमैन, तैराक, गोताखोर, वाहन चालक, इमरजेंसी लाईट, डी-वॉटरिंग पंप और फ्लड लाईट की व्यवस्था की गई है। फायर ब्रिगेड और केन्द्रीय कर्मशाला कंट्रोल रूम से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम के वरिष्ठ अधिकारी संपर्क में रहेंगे। शहर में कहीं मकान गिरने, किसी इलाके में पानी भरने या किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो तुरंत कंट्रोल रूम से कर्मचारी भेजने की व्यवस्था रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com