भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना का संकट छाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं के बीच सकारात्मक पहल की खबरें भी सामने आती जा रही है, इस बीच ही राजधानी भोपाल के पुलिस मुख्यालय के डीजीपी विवेक जौहरी द्वारा बड़ा ऐलान आया है। जिसमें ऐलान करते हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों को शिक्षा से जुड़ी घोषणा की है।
डीजीपी जौहरी के ऐलान ने बच्चों को मिलेगी सुविधा
इस संबंध में, राजधानी भोपाल के डीजीपी विवेक जौहरी ने पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई की ओर ध्यान देते हुए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है, जिससे अब बच्चों की पढाई में आर्थिक तंगी की बाधा नहीं बनेगी। वहीं DGP ने पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए नया शिक्षा निधि नियम भी जारी किया है। होनहार बच्चों की पढ़ाई में हरसंभव मदद मुहैया कराने की बात कही गई है।
नए नियम में निजी स्कूलों के बच्चों को भी मिलेगा लाभ
इस संबंध में, जारी हुए नए शिक्षा निधि नियम में उन पुलिसकर्मियों के बच्चो को भी लाभ मिलेगा जिनके बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। 10 वीं और 12 वीं के उन बच्चे को 4 हजार की राशि मिलेगी जिनके पिछली परीक्षा में 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए हैं, साथ ही 60 प्रतिशत से ज्यादा वालों को ढाई हजार की राशि मिलेगी। इसके अलावा 12वी में 60 प्रतिशत से ज्यादा आने पर कॉलेज फीस में भी मदद की जाएगी, निजी कॉलेज में पढ़ने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों को 75 हजार तक की कॉलेज फीस की मदद मिलेगी। साथ ही बताया कि, आर्थिक तंगी से जूझ रहे पुलिसकर्मियों को इस प्रकार की सौगात मिलने से फायदा मिलेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।