भोपाल, मध्यप्रदेश। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सर्वे से पहले राजधानी की सफाई व्यवस्था किस स्थिति में यह देखने बुधवार को नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे। कमिश्नर ने शहर के अलग-अलग इलाकों के पब्लिक टॉयलेट सहित सड़कों की साफ-सफाई का जायजा लिया। करोंद मण्डी में ठेलों पर पॉलीथिन नजर आने पर कमिश्नर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिए कि पूरी मण्डी पॉलीथिन मुक्त होना चाहिए। वहीं कमिश्नर ने दुकानों के बाहर दो-दो डस्टबिन रखवाने को कहा।
दरअसल, इस महीने के अंत तक राजधानी की सफाई व्यवस्था को परखने के लिए दिल्ली की टीम सर्वे के लिए आ सकती है। यह सर्वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत होना है। इससे पहले नगर निगम ने अपने स्तर की तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि सर्वे के दौरान किसी तरह की कमी न रहे। इन तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी अधिकारियों के साथ सड़कों पर निकले। जहां मंगलवारा, आजाद मार्केट, बैरसिया रोड आदि इलाकों के पब्ल्कि टॉयलेट का जायजा लिया। इसके बाद करोंद मण्डी, नवाब सिद्दीक हसन खां और मुंशी हुसैन खां तालाब देखा।
पोस्टर बिगाड़ रहे शहर की सुंदरता :
नगर निगम ने शहर के पब्लिक टॉयलेट के बाहर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग करवाई हैं। लेकिन इन पेंटिंग पर पोस्टर नजर आ रहे हैं। कमिश्नर जब मंगलवारा स्थित थर्ड जेंडर टॉयलेट पहुंचे तो दीवारों पर पोस्टर नजर आए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और तुरंत दीवारों की सफाई के साथ बाहर भी सफाई रखने को कहा। वहीं आजाद मार्केट के टॉयलेट के ड्रायर मशीन का स्विच ठीक कराने को कहा। जबकि नवाब सिद्दीक हसन खां और मुंशी हुसैन खां तालाब निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बैरसिया रोड बस स्टॉप पर पंपलेट नजर आने पर नाराज हुए और शहर भर में अवैध रूप से लगे पोस्टर, पम्पलेट, बैनर तत्काल निकलवाने और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।