कहाँ से आए रद्दी के साथ एंटीक दस्तावेज? गुजरात के युवक खोलेंगे राज
कहाँ से आए रद्दी के साथ एंटीक दस्तावेज? गुजरात के युवक खोलेंगे राजDeepika Pal - RE

कहाँ से आए रद्दी के साथ एंटीक दस्तावेज? गुजरात के युवक खोलेंगे राज

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में आपराधिक वारदाते जहां थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं एक अलग ही मामला सामने आया है, मामला है एंटीक दस्तावेजों के खरीद-फरोख्त का।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में आए दिन कई वारदातें सामने आ रही हैं जिसके चलते एक मामला एंटीक दस्तावेजों के खरीद-फरोख्त का सामने आया है, जिसमें भोपाल से गुजरात की ओर ट्रक में भरकर दस्तावेजों को ले जाया जा रहा था, जिसे सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा। दरअसल यह दस्तावेज नवाबों के समय से संबंधित हैं।

क्या है मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजधानी से सामने आया है जिसमें भोपाल से गुजरात की ओर रद्दी के साथ दस्तावेजों को ले जाया जा रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर धर-दबोचा। यह दस्तावेज 100 साल पुराने भोपाल के नवाब परिवार से जुड़े हुए हैं, जिन्हें गुजरात के दो लोगों ने एक महिला से खरीदे थे।

एंटीक्विटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रक के साथ पुराने दस्तावेजों समेत कई पुराने दस्तावेज जप्त किए वहीं मामले पर एंटीक्विटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि इन एंटीक दस्तावेजों की कीमत लाखों में है और ऐसे दस्तावेजों को खरीदना और बेचना भी अपराध के अधीन आता है। फिलहाल मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा जांच के साथ पूछताछ की जा रही है जिसके साथ मामले पर और खुलासा हो सकेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com