चुनाव के बाद विधायकों पर मंडराया कोरोना का खतरा, रिपोर्ट निकली नेगेटिव
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, बता दें कि कोरोनावायरस ने जहां देश के कई हिस्सों को अपने चपेट में ले लिया है वही इस बीच राहत वाली खबरें भी सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मन्दसौर, नीमच जिले के शेष सभी विधायकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है कल राजधानी भोपाल में सभी ने सेंपल दिये थे।
जानिए पूरी खबर :
बढ़ते कोरोना के कहर के बीच प्रदेश से लगातार मामलों की खबरें आ रही हैं ऐसे में सभी अधिकतर लोग इस संक्रमण का शिकार होते जा रहे हैं, नेताओं पर भी महामारी का कहर बरस रहा है। वहीं राहत भरी खबरें भी आ रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार मन्दसौर, नीमच जिले के शेष सभी विधायकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और एहतियात एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अभी सभी विधायकगण भोपाल में ही होम क्वारंटाइन रहेंगे।
आपको बता दें कि मन्दसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के साथ उनकी धर्मपत्नी भी होम क्वारंटाइन हैं, मन्दसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, मनासा विधायक माधव मारू, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जागरूकता रखते हुए विधायकगण एक टेस्ट और करवाने के बाद ही भोपाल से गृह क्षेत्र में लौटेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।