सहकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,संस्थाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को किया अपात्र

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के सहकारिता विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष और 2 के उपाध्‍यक्ष तीन साल के लिए अपात्र घोषित किया है।
सहकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
सहकारी विभाग की बड़ी कार्रवाईSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं तो वहीं विभागों में कार्रवाई की खबरें चर्चा में रहती है इस बीच ही प्रदेश के सहकारिता विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष और 2 के उपाध्‍यक्ष तीन साल के लिए अपात्र घोषित किया है।

सहकारिता विभाग की आयुक्त ने की कार्रवाई

इस संबंध में बताते चलें कि, सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. छविकांत वाघमारे ने जिले की नौ संस्थाओं में से 7 के अध्यक्ष और 2 के उपाध्यक्ष को वर्ष 2019-20 का ऑडिट न कराने के चलते निष्कासित करते हुए हटा दिया है। साथ ही इन सभी तीन-तीन साल के लिए संस्था के चुनाव लड़ने के लिए अपात्र भी घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अब इनकी जगह संस्था की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष को मिल गई है जिन्हें अब संस्था का ऑडिट कराना होगा।

नोटिस मिलने के बाद भी अध्यक्ष नहीं करा रहे थे ऑडिट

इस संबंध में बताते चलें कि, संस्था के अध्यक्षों को लगातार नोटिस देने के बाद भी वे संस्था का ऑडिट नहीं करा रहे हैं। जिसे लेकर कार्रवाई करते हुए सभी अध्यक्षों को पद से निष्कासित किया गया है। लगभग 50 संस्थाओं पर और कार्रवाई की जा रही है। ये गृह निर्माण, उपभोक्ता भंडार, रहवासी एवं साख संस्थाएं हैं, जिन्होंने जानबूझकर अपनी संस्थाओं का अंकेक्षण नहीं कराया है। इन संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। बताते चलें कि, हाल ही में विभागों द्वारा कार्यों में अनियमितता बरती जाने पर कार्रवाईयों का दौर जारी है।

इन अध्यक्षों/उपाध्यक्षों पर की गई है कार्रवाई

इस संबंध में, विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन अध्यक्षों/उपाध्यक्षों को अपने पद से हटाया है।

  1. आदिवासी गृह निर्माण समिति : अध्यक्ष आरएल ठाकुर

  2. आवास पर्यावरण गृह निर्माण समिति : अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल

  3. विकास कुंज गृह निर्माण समिति : अध्यक्ष भगवत सिंह रघुवंशी

  4. आंचल गृह निर्माण समिति : अध्यक्ष विशेष शर्मा

  5. मप्र अनु जाति वित्त विकास निगम कर्मखा साख सहकारी संस्था : अध्यक्ष कमलेश सिंह

  6. सिद्धार्थ महिला बड़ी-पापड़ अचार औद्योगिक सहकारी संस्था : अध्यक्ष काजल राय

  7. यूनीक रेसीडेंसी रखरखाव सहकारी संस्था : अध्यक्ष मानसिंह रावत

  8. निवास गृह निर्माण सहकारी संस्था : उपाध्यक्ष अविनाश लाल चंदानी

  9. आकांक्षा गृह निर्माण समिति : उपाध्यक्ष राजकुमार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com