भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ देशभर में जहां कोरोना ने जनजीवन समेत अर्थव्यवस्था को अस्त- व्यस्त कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन को लेकर विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है, बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में अपने अभियान को और तेज करने की ठान ली है, देशभर में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन करने के लिए कांग्रेस अब 23 जनवरी को किसानों के समर्थन में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल राजभवन का घेराव करेगी।
23 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस :
मिली जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को किसानों के समर्थन में कांग्रेस अब राजभवन का घेराव करेगी, बता दें कि 23 जनवरी यानि शनिवार को कांग्रेस ने दोपहर बारह बजे राजभवन का घेराव करने की योजना बनाई है, कांग्रेस के इस घेराव का नेतृत्व पीसीसी चीफ कमल नाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करेंगे। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है।
MP कांग्रेस ने किया ट्वीट
MP कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मोदी सरकार के काले कृषि क़ानूनों के विरोध में 23 जनवरी को भोपाल राजभवन का घेराव किया जाएगा, अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर किसानों का साथ दें।
आपको बताते चलें कि किसानों के समर्थन करने के लिए 15 जनवरी कांग्रेस ने प्रदेशभर में कई जगहों पर चक्का जाम किया था, इस चक्काजाम में किसान पंचायत के चंबल संभाग के किसान शामिल हुए थे, बता दें कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में प्रदेशभर में ट्रैक्टर रैलियों और सम्मेलनों का आयोजन कर रही है, बुधवार को भी केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना में कांग्रेस ने विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया था।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।