भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का किसी ना किसी मुद्दे पर प्रदर्शन लगातार जारी है इस बीच ही आज यानि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के बीच गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस के दो विधायक फन्देलाल और कुणाल चौधरी धरने पर बैठ गए।
कांग्रेस विधायक फन्देलाल मार्को का बयान
इस संबंध में, कांग्रेस विधायक फन्देलाल मार्को ने बयान देते हुए कहा कि, अनुसूचित जाति -जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर धरने पर बैठे है। सरकार द्वारा करीब तीन साल से पुष्पराजगढ़ विधानसभा में छात्रवृत्ति नहीं मिली। जहां जब तक राशि नहीं मिलती में धरने पर बैठा रहूंगा।
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बयान
इस संबंध में, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि, यह मामला हमारे द्वारा शून्यकाल में भी विधायक ने मामला उठाया था, लेकिन अब तक इस मामले पर सुनवाई नहीं है। सरकार केवल दिखावे के लिए अनुसूचित जाति जनजाति छात्रों के हित की बात करती है। आपको बताते चलें कि, हाल ही में कई मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच विधानसभा में सवाल- जवाब चल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।