भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में किसी न किसी मुद्दे पर नेताओं के बीच बहसबाजी का दौर जारी है इस बीच कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर कांग्रेस विधायक और नेता आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है।
कांग्रेस विधायक मसूद ने बयान में कही बात
इस संबंध में, कांग्रेस विधायक मसूद ने मीडिया के समक्ष बयान देते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू कोई कारगर उपाय नहीं है। प्रशासन कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाता है तो ऐसे में प्रशासन को आर्थिक पैकेज देना चाहिए साथ ही कहा कि, कोरोना कर्फ्यू से सबसे ज्यादा परेशान मध्यमवर्ग हुआ है।
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सीएम शिवराज सुनाते हैं फरमान - मसूद
इस संबंध में आगे बयान देते हुए विधायक आरिफ मसूद ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक को लेकर कहा कि, बैठक में केवल सीएम शिवराज का फरमान सुनाया जाता है। यही वजह है कि पिछले दो बार से क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में जाना बंद कर दिया। आपको बताते चलें कि, हाल ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू की अवधि को एक बार फिर बढ़ाया गया है जिसके चलते अब 24 मई तक लॉक डाउन घोषित है। वहीं प्रशासन द्वारा संक्रमण की रफ्तार को रोकने के प्रयास भी जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।