सीहोर में गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सीएम शिवराज को घेरा, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीहोर के इछावर स्थित लसूडिया कांगरा गौशाला में गायों की मौत को लेकर प्रदेश की कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है।
सीहोर में गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सीएम शिवराज को घेरा
सीहोर में गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सीएम शिवराज को घेराDeepika Pal- RE
Published on
Updated on
1 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा जहां विकास की योजनाओं को लेकर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ किसी ना किसी मुद्दे् को लेकर विपक्ष कांग्रेस द्वारा निशाना साधा जा रहा है इस बीच ही सीहोर के इछावर स्थित लसूडिया कांगरा गौशाला में गायों की मौत को लेकर प्रदेश की कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। कहा कि, शिवराज सरकार गौशालाओं का बजट काटकर अंहकार दिखाती नहीं थकती है।

कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए साधा निशाना

इस संबंध में, प्रदेश की कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ सरकार जाते ही बेसहारा हुई प्रदेश की गौमाता अब भूख और प्यास से तड़पकर मर रही हैं और शिवराज गौशालाओं का बजट काटकर अहंकार दिखा रहे हैं। शिवराज जी, गौमाता की भूख से मौत महापाप है और आप महापापी हैं।

लाखों खर्च करके किया गया था गौशालाओं का निर्माण

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, लसूडिया कांगरा गौशाला में पिछले आठ महीनों में अब तक 112 गायों की मौत हो चुकी है। जिसकी वजह भूख-प्यास से तड़पकर मरना बताया जा रहा है। बता दें कि, लाखों रूपए खर्च करके आवारा मवेशियों की देखभाल के लिए गौशालाओं का निर्माण किया गया है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से न गौशालाओं का रख-रखाव सही से हो पाता है और ना ही जानवरों के लिए भूसे और पीने के लिए पानी तक की उचित व्यवस्था है। जहां इस प्रकार की उचित व्यवस्था न होने से गायों की मौत आए दिन हो रही है आवश्यकता है कि, प्रशासन जल्द ही इस मामले में संज्ञान लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com