मंत्री इमरती देवी के वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस हुई उग्र, की ये बड़ी मांग
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में उपचुनाव से पहले राजनीतिक जगत से सियासी घमासान की खबरें सामने आती रहती हैं इस बीच ही, डबरा में प्रचार के दौरान का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पैंतरा अपनाते हुए भाजपा की चुनाव आयोग से शिकायत करके सरकार में शामिल 14 मंत्रियों को हटाने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने की शिकायत
इस संबंध में, कांग्रेस प्रवक्ता और प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जेपी धनोपिया ने आज यानि गुरुवार को इसकी शिकायत की है जहां निर्वाचन अधिकारी से भाजपा की शिकायत कर दी। इसमें कांग्रेस छोड़कर आए सिंधिया समर्थक भाजपा के 14 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाने की शिकायत दर्ज कराई है। बताते चलें कि, प्रदेश में फिलहाल आदर्श आचार संहिता लागू करने का आदेश नहीं आया है। साथ ही धनोपिया ने बयान देते हुए कहा कि इससे स्पष्ट है कि विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रदेश सरकार की नीति और नीयत में खोट है।
मंत्री इमरती देवी के मामले से लेकर अन्य मंत्रियों के मामलों का दिया हवाला
इस संबंध में, कांग्रेस ने डबरा से भाजपा प्रत्याशी और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के बयान का हवाला देने के साथ ही ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के कांग्रेस कार्यकर्ता से उलझने के मामले का हवाला भी दिया है। ऐसे ही पीएचई मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के द्वारा अपने क्षेत्र में हर घर में नलकूप लगवाने के मामले को भी शामिल किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।