Bhopal : साल अंत से पहले निगम के प्रोजेक्ट पूरे करने कमिश्नर ने दिया टॉरगेट
भोपाल, मध्यप्रदेश। शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे नगर निगम के प्रोजेक्ट साल अंत तक पूरे होने की उम्मीद है। इसके लिए निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने सभी प्रोजेक्ट की डेड लाईन तय करते हुए सप्ताहिक रिपोर्ट बनाने को कहा है। कमिश्नर शनिवार को नए फायर कंट्रोल रूम, जोन कार्यालय सहित शहर के दूसरे इलाकों में बन रहे कॉम्प्लेक्स, जहांगीराबाद मुर्गी बाजार की दुकानों, नीलबड़ काम्प्लेक्स और बैरागढ़ सब्जी मार्केट के पास बन रहे काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। साथ ही कमिश्नर ने अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे कामों का फीडबैक लिया।
नीलबड़ में नगर निगम कॉम्प्लेक्स बना रहा है। इसके ए - बी ब्लाक में जी-5 कॉम्प्लेक्स में 24 दुकानें व 2बीएचके के 60 फ्लैट और दशहरा मैदान एरिया में 104 दुकानें बनाई जा रही हैं। शनिवार को पहुंचे कमिश्नर केवीएस चौधरी ने दशहरा मैदान का सीमांकन कराने व बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने, मैदान का समतलीकरण कर व्यवस्थित करने और दुकानों की फिनिशिंग का काम जल्द पूरा करने को कहा। जबकि संत हिरदाराम नगर सब्जी मार्केट के पास व्यवसायिक सह आवासीय कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। जी-5 कॉम्प्लेक्स में कुल 23 दुकानें व 2 बीएचके के 60 फ्लैट बन रहे हैं। इसी प्रकार बैरागढ़ फायर ब्रिगेड के पास बन रहे कॉम्प्लेक्स में दो भागों में 13-13 दुकानों का निर्माण भी किया गया है और फिनिशिंग का काम चल रहा है। यहां कमिश्नर ने कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में लाईटें लगाने के निर्देश दिए।
यातायात पार्क में बन रहा है नया फायर कंट्रोल :
नगर निगम का नया फायर कंट्रोल का मुख्यालय यातायात पार्क में बन रहा है। पुराना कंट्रोल रूम फतेहगढ़ पर था, जिसे तोड़कर नया कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। वर्तमान में फतेहगढ़ के पीछे शकीला बानो शादी हॉल वाले भवन में फायर कंट्रोल बना है। कमिश्नर ने नए कंट्रोल रूम के साथ ही जहांगीराबाद मुर्गी बाजार के निगम के भवन का जायजा लिया। यहां निगम ने पुराने भवन के पहले फ्लोर के हॉल को तोड़कर दुकानें निकाली हैं। कमिश्नर ने दुकानों की फिनिशिंग का काम जल्द करने सहित रोशन-हवा की पर्याप्त व्यवस्था के लिए दीवार हटाने व सामने की ओर ग्रिल लगाकर दुकानों की नंबरिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह व केएस परिहार, मुख्य अभियंता पीके जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।