भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में दिवस और जयंतियां भी मनाई जा रही हैं इस बीच ही आज 9 मई मातृ दिवस है जिस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट में कही ये बात
इस संबंध में, ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि, माँ के निश्छल प्रेम को समर्पित #MothersDay की शुभकामनाएँ! प्रेम, स्नेह, ममता की देवी माँ न होती तो यह सृष्टि न होती। जीवनदायिनी माँ के स्नेह से ही हर बच्चे का जीवन धन्य होता है। ईश्वर का पर्याय, उनकी सबसे सुंदर रचना माँ को नमन। किसी भी मनुष्य के लिए एक माँ ही इस भौतिक संसार को रहने लायक बनाती है। हमें चुनौतियों का सामना करने, दिलासा देने, मदद करने और देखभाल करने से लेकर मां हमेशा हमारे लिए उपलब्ध रहती है। माँ इस दुनिया को बेहतर जगह बनाने में अहम भूमिका निभाती है।
मातृ दिवस से जुड़ी खास जानकारी
आपको बताते चलें कि, आज 9 मई को मातृ दिवस ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस के द्वारा समस्त माताओं तथा मातृत्व के लिए खास तौर पर पारिवारिक एवं उनके आपसी सम्बन्धों को सम्मान देने के लिए आरम्भ किया गया था। बताते चलें कि, यह दिवस अब दुनिया के हर कोने में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है। मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना है भी है। खास बात यह है कि, एक मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, एक मां बिना ये दुनियां अधूरी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।