भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल में कोरोना की दूसरी लहर से पनपे संक्रमण को रोकने और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार जहां प्रयासरत है वही संकट के दौर में कई संगठन भी भूमिका निभा रहे हैं इस बीच ही एबीवीपी के युवाओं द्वारा संकट काल में की जा रही सकारात्मक पहल को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट में कही ये बात
इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि, प्रदेश में कोविड -19 के विरुद्ध सरकार, संगठन और आमजन एकजुट होकर लड़ रहे हैं। एबीवीपी मध्य भारत के युवा साथी 'आरोग्य अभियान' में भोपाल की बस्तियों में पहुंचकर सामान्य लक्षण वालों को कोरोना दवाई किट के वितरण के साथ डॉक्टर्स से फोन पर परामर्श दिलवा रहे हैं।
यह मानवता को बचाने की लड़ाई है - सीएम शिवराज
इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, एबीवीपी के के युवा साथियों को 'आरोग्य अभियान' की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि आपका यह प्रयास एवं सेवाभाव दूसरों को भी मानवता को बचाने की इस लड़ाई में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करेगा। आपको बताते चलें कि, एबीवीपी के युवाओं द्वारा कोरोना के संकट में घर-घर जाकर सर्वे और खाद्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।