भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के साथ जहां साल 2020 अंतिम विदाई लेने जा रहा है वहीं नए साल को लेकर प्रदेशभर में जश्न का माहौल बना हुआ है। इस बीच ही संकटकाल के दौरान कोरोना योद्धाओं की भूमिका और सक्रियता को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलाम किया है। जिसमें कहा कि, योद्धाओं के जनसहयोग से प्रदेश सरकार कोरोना जैसी महामारी को रोकने में सफल हुई है।
कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हुए सीएम शिवराज ने कही बात
इस संबंध में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर से कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हुए कहा कि, दृढ़ इच्छा शक्ति एवं संकल्पित प्रयासों के फलस्वरूप ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में कामयाब हुए हैं, जिस पर बिना जनसहयोग के नियंत्रण कर पाना नामुमकिन था। साथ ही कहा कि, कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ प्रदेश वासियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। कोरोना जैसी बड़ी चुनौती के सामने प्रदेश सरकार डटकर खड़ी हुई और जांच एवं उपचार की त्वरित व्यवस्था की। इसके लिए प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की जांच एवं उपचार की समुचित व्यवस्था के साथ जनजागृति का भी अभियान चलाया है। इसके अलावा IITT रणनीति और फीवर क्लीनिक की पहल से इसे नियंत्रित करने में तेजी से सफलता मिली। सफल व्यवस्थाओं के साथ संकल्पित प्रयास से श्रेष्ठ परिणाम की प्राप्ति हुई।
कोरोना महामारी के दौरान योद्धाओं ने दिया साहस का परिचय
इस संबंध में आपको बताते चलें कि, जहां बीते 10 महीने पहले कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था वही कोरोना योद्धा ही थे जिन्होंने महामारी से निपटने का जोखिम उठाया था। कोरोना योद्धाओं में शामिल डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी या फिर सफाई कर्मी ही सही सभी ने महामारी से लड़ने मेें जो योगदान दिया है वहीं दुनिया के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है। प्रदेश में कोरोना योद्धाओं ने अपने योगदान और जनभागीदारी से कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।