भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट जहां बेकाबू है वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार की पौधारोपण परंपरा भी बरकरार है इस बीच ही आज दैनिक संकल्प के तहत राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोक का पौधा लगाया।
सीएम शिवराज ने पौधे लगाने की अपील की
इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में अशोक का पौधा लगाने के बाद अपील करते हुए कहा कि, प्रदेश के सभी नागरिक ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाए। वहीं अशोक के वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि, अशोक के वृक्ष की छाल और इसके पत्तों का उपयोग विभिन्न प्रकार के रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। आयुर्वेद में इसे अत्यंत ही गुणकारी माना गया है।
कोरोना से पनपी स्थिति को लेकर कही बात
इस संबंध में कोरोना को लेकर कहा कि, यह चुनौती का समय है। हम व्यवस्थाओं में दिन-रात जुटे हुए हैं। कल 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता थी, आज बढ़ाकर 280 मीट्रिक टन कर पाये हैं। हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जनता से यही आग्रह है कि मास्क लगायें, डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर में रहकर प्रार्थना एवं इबादत करें।
दमोह विधानसभा के मतदाताओं को दिया ये संदेश
इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह ने दमोह विधानसभा के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे और भांजियों, आज मैं आपके बीच रोड शो के माध्यम से दमोह आ रहा था, लेकिन कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संकट विकट है, मुझे कई व्यवस्थाएं करनी हैं।मेरी आपसे प्रार्थना है कि भले ही मैं रोड शो में न आ पाऊं, लेकिन आप मानिये कि मैं आपका हूं, आपके बीच में ही हूं, आप भाजपा को भारी मतों से विजयी बनायें। मैं दमोह के सम्पूर्ण विकास का आपको वचन देता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।