राष्ट्रकवि स्व. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर CM शिवराज ने किया कोटिश: नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज राष्ट्रकवि स्व. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती है जिस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर नमन किया है।
राष्ट्रकवि स्व. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर CM शिवराज ने किया कोटिश: नमन
राष्ट्रकवि स्व. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर CM शिवराज ने किया कोटिश: नमनSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
1 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहां कोरोना का असर छाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच कई महान विभूतियों की जयंती और पुण्यतिथियां सामने आती जा रही हैं इस बीच ही आज राष्ट्रकवि स्व. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती है जिस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर नमन किया है।

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कही बात

इस संबंध में, राष्ट्रकवि स्व. माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक!मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीरअनेक!-माखनलाल जी। जिनकी कलम से निकले शब्द जीवंत होकर युवाओं को राष्ट्र सेवा व उत्थान हेतु सहज ही प्रेरित कर देते थे, ऐसे राष्ट्रकवि स्व. माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं।

राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर विशेष

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, राष्ट्रकवि, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी की आज जयंती है। एक पत्रकार के रूप में जहां माखनलालजी ने देश-समाज की कुरीतियों के खिलाफ कलम चलाई, वहीं दूसरी तरफ साहित्यकार-कवि के रूप में उनकी कविताएं राष्ट्रबोध कराती रहीं। बता दें कि, माखनलालजी ने दि्वेदी-युग में रहते हुए भी अपने को भारतेंदु-युग की सर्जक चेतना से जोड़ कर रखा था। वे युवाओं में राष्ट्र प्रेरणा जाग्रत करने का प्रयास करते रहे। माखनलाल जी के हर काव्य में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव झलकता है जो प्रेरणा देता की हमारा योगदान राष्ट्र के लिए न्यौछावर रहे, प्रयत्नशील रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com