भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का संकटकाल जहां थमने लगा है वहीं दूसरी तरफ संकट के बीच प्रदेश को स्थिर हालातों में लाने के प्रयास जारी हैं इस बीच ही प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए 5,116 करोड़ रुपए देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
पूर्व सीएम शिवराज ने आभार व्यक्त करते हुए कही बात
इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए 5,116 करोड़ रुपये का सहायता अनुदान आवंटित किया गया है। इससे हर घर जल पहुंचाने के लक्ष्य की प्राप्ति में अभूतपूर्व गति आयेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में कोविड19 की चुनौती के बीच 2020-21 में प्रदेश में हम 19.89 लाख ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचाने में सफल रहे हैं। आवंटन की राशि 4 गुना बढ़ने से हम लक्ष्य को और शीघ्र प्राप्त करने में सफल होंगे। प्रधानमंत्री जी का पुन: आभार।
जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए केंद्र से प्रदेश को मिले 5,116 करोड़ रुपये
इस संबंध में बताते चलें कि, मध्य प्रदेश के सभी ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन द्वारा 1,184.860 करोड़ रुपये की पहली खेप राज्य को जारी की गई है। बताते चलें कि, वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए मध्य प्रदेश को 5,116.790 करोड़ रुपये की सहायता आवंटित की गई है। जिसके लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बैठक में निर्णय लिया है।
प्रदेश में पीएचईडी अधिकारियों ने चर्चा के दौरान कही थी ये बात
इस संबंध बताते चलें कि, हाल ही में राज्य पीएचईडी अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने जलापूर्ति कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा है, ताकि सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और आश्रमशालाओं में पीने, मध्याह्न भोजन पकाने, हैंडवाशिंग और शौचालयों में उपयोग के लिए पर्याप्त मात्रा में नल कनेक्शन की सुरक्षित पाइप से जलापूर्ति की जा सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।