राज एक्सप्रेस। सम्पूर्ण देश एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है जिसे लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है इन सब हालातों के बीच आज यानि सोमवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश जारी किया वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश की तरक्की की कामना
इस सम्बन्ध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामना देते हुए यह कामना की कि हमारा देश प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दिन दुगना, चार चौगुनी तरक्की करे।
ट्वीट के जरिए कही ये बात
इसके साथ ही अपने ट्वीटर हैंडल पर सीएम शिवराज ने कहा कि, 'आज के ही दिन अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 1998 में सफल परीक्षण कर भारत परमाणु संपन्न राष्ट्र बना था। हम सबका प्राणों से प्यारा भारत दिन दूना रात चौगुना प्रौद्योगिकी और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े, सशक्त हो, 'नेशनल टैक्नोलॉजी डे' पर यही शुभकामनाएं।
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करने वालों को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने आगे कहा 'प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य कर देश को सशक्त और आमजन के जीवन को सरल बनाने वाले सभी साथियों का नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर अभिनन्दन। प्रौद्योगिकी का उपयोग सदैव मानव कल्याण और खुशहाली के लिए हो। सबका साथ, सबका विकास की मूल भावना का प्रसार सम्पूर्ण विश्व में हो, यही कामना।'
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।