CM ने विपणन सहकारी संघ एवं आवास द्वारा निर्मित 55 गोदामों का किया लोकार्पण

Bhopal, Madhya Pradesh: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Co‑operative Day) के अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में "सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुनर्निर्माण" कार्यक्रम आयोजित किया गया है
CM ने निर्मित गोदामों का किया लोकार्पण
CM ने निर्मित गोदामों का किया लोकार्पण Social Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज (3 जुलाई) को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Co‑operative Day) मनाया जा रहा है, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सहकारी समितियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में "सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुनर्निर्माण" कार्यक्रम आयोजित है।

भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित "सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुनर्निर्माण" कार्यक्रम में का सीएम शिवराज सिंह चौहान दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया है, इस अवसर पर सहकारिता मंत्री भी उपस्थित है।

सीएम ने निर्मित 55 गोदामों का किया लोकार्पण :

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहकारिता विभाग के विभागीय कार्य मेन्युअल का विमोचन किया, फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आवास सहकारी संघ एवं विपणन सहकारी संघ द्वारा नवीन स्वीकृत 114 गोदामों का शिलान्यास एवं विपणन सहकारी संघ एवं आवास द्वारा निर्मित 55 गोदामों का ऑनलाइन लोकार्पण किया है।

CM ने रामनारायण, कैलाशचंद्र, मुकेश, डुइला से किया संवाद

  • इंदौर से रामनारायण ने बताया- उनकी संस्था द्वारा 21 हजार मेट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज चलाया जाता है। संस्था की सफलता का राज हमारे साथियों की मेहनत और सक्रियता है। सहकारिता विभाग हमें लगातार सहयोग कर रहा है।

  • सीहोर से कैलाशचंद्र जी ने बताया- खरीदी का काम अच्छे से हुआ है और भुगतान भी समय पर हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निमना गाँव में खाद्यान्न भंडारण के लिए भवन बनाने का आश्वासन दिया।

  • विदिशा से मुकेश जी ने बताया- आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 44 लाख का ऋण मिल है जिससे विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे।

  • अलीराजपुर से डुइला ने बताया- उनकी संस्था में सभी सदस्य अनुसूचित जनजाति से हैं। सभी को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है और समय पर वापस भी कर रहे हैं। खाद बीज समय पर मिल रहा है।

आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम-

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं नहीं, सहकारिता 'हम' का भाव है। सहकारिता का भाव, गांव का उत्तम उदाहरण है। गांव में किसी परिवार की बेटी की शादी होती थी, तो वह पूरे गांव की बेटी होती थी। सब मिलकर उस विवाह में योगदान देते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com