यूजी और पीजी कक्षाओं के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग
यूजी और पीजी कक्षाओं के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग Raj Express

Bhopal News: 30 नए कॉलेज और खाली सीटों पर एडमिशन के लिए छठवीं बार शुरू होगी सीएलसी

MP College News: यूजी और पीजी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश का छठवां कॉलेज लेवल काउंसलिंग चरण 28 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • यूजी-पीजी में सीएलसी के तहत 28 अगस्त से 15 सितंबर तक होंगे एडमिशन

  • ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान 15 सितंबर तक किया जाएगा।

  • प्रावीण्य सूची 6 सितंबर को महाविद्यालय की सूचना पटल पर प्रदर्शित की जाएगी

भोपाल। प्रदेश शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी अशासकीय महाविद्यालयों में यूजी और पीजी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश का छठवां कॉलेज लेवल काउंसलिंग चरण 28 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है। आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान 15 सितंबर तक किया जाएगा। इस काउंसलिंग से 30 नए कॉलेजों की सीटों को भी भरा जाना है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया में वर्तमान में पांच कॉलेज लेवल काउंसलिंग संचालित की जा चुकी हैं और अब तक लगभग 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यूजी प्रथम वर्ष एवं पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्राप्त कर लिया है।

इसमें 28 अगस्त से 1 सितंबर तक विद्यार्थी नवीन पंजीयन और सभी विद्यार्थी चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। यूजी प्रथम वर्ष और पीजी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन 29 से 4 सितम्बर 2023 तक कर सकते हैं। प्रावीण्य सूची 6 सितंबर को महाविद्यालय की सूचना पटल पर प्रदर्शित की जाएगी। विद्यार्थी आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान कर आवश्यक होने पर प्रवेश के लिए इच्छित महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के अपग्रेडेशन 6 से 12 सितंबर तक कर सकते हैं। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान गुणानुक्रम के आधार पर शेष आवेदकों को आवंटन पत्र 13 सितंबर को जारी किया जाएगा। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान 13-15 सितंबर 2023 की मदद करना होगा।

सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों को फायदा

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा पूरक विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम दो दिवस में घोषित किया जाना है, जिसमें लगभग 1 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र से 30 नवीन महाविद्यालय आरंभ किए गए हैं। इन महाविद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस चरण को आरंभ करने के लिए निर्देशित किया है। प्रवेश प्रक्रिया का यह अंतिम चरण होगा, जिसमें पूर्व पंजीकृत आवेदक तथा नवीन आवेदक चॉइस फिलिंग कर सकेंगे और अपनी पसंद के महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। इस वर्ष 1367 शासकीय महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया में शामिल है, जिनमें विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com