मुख्यमंत्री शिवराज ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से की चाय पर चर्चा
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कई कार्य शुरू हो गए हैं इस बीच ही आज मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई है।
चाय पर चर्चा के दौरान सीएम से मंत्री भदौरिया ने की बात
इस संबंध में आज मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज ने सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के साथ विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन समेत महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक और विस्तृत चर्चा की है। वहीं चाय पर चर्चा के दौरान सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है। ताकि आगे योजनाओं पर क्रियान्वयन भली भांति किया जा सके।
मंत्री भदौरिया ने राजमाता विजयाराजे सिधिंया को किया नमन
इस संबंध में, चाय पर चर्चा शुरू होने से पहले सहकारिता मंत्री भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर पुष्प अर्पित कर नमन किया। आपको बताते चलें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभागीय मंत्रियों के साथ विभाग की योजनाओं को लेकर चाय पर चर्चा हो चुकी है। जिसमें कई मंत्री अपने विभाग के प्रस्तावित कार्य योजनाओं की जानकारी दे चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।