भोपाल : भाइयों, बहनों, मास्क लगाएं और कोरोना को हराएं

भोपाल, मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम मास्क लगाने तथा कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन करने की जनता से अपील करने के लिए खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले।
भाइयों, बहनों, मास्क लगाएं और कोरोना को हराएं
भाइयों, बहनों, मास्क लगाएं और कोरोना को हराएंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम मास्क लगाने तथा कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन करने की जनता से अपील करने के लिए खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले। उन्होंने स्थान-स्थान पर लोगों से कहा कि मैं आपका सेवक आपसे हाथ जोड़ कर अपील करता हूं कि कोरोना को हराने के लिए मास्क अवश्य लगाएं, एक-दूसरे के बीच सुरक्षित दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोएं एवं सैनेटाइज करें। श्री चौहान ने कहा कि ऐसा करने के लिए अपने परिवार, संबंधियों एवं अन्य व्यक्तियों को प्रेरित करें। मेरी सुरक्षा मेरा मास्क। मास्क लगाएं और कोरोना को हराएं। मानवता जीतेगी, कोरोना हारेगा।

मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो सामान नहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्य करें मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो सामान नहीं। आप किसी भी ऐसे व्यक्ति से बात न करें जो मास्क न लगाए हो। यदि आप सामान लेने बाजार जाते हैं और दुकानदार ने मास्क नहीं लगाया है तो आप उस दुकानदार से सामान न खरीदें। ऐसे ही यदि आपकी दुकान पर कोई सामान लेने आता है और उसने मास्क नहीं लगाया है तो उसे सामान देने से इंकार कर दें।

संकट बड़ा है, पूरी सावधानी रखें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हमने कोरोना की जांच, उपचार आदि की पूरी व्यवस्था अस्पतालों में की हैं। परंतु हम चाहते हैं कि कोरोना का संक्रमण फैले ही नहीं। इसके लिए आवश्यक है कि आप सभी मास्क लगाने जैसी सभी सावधानियों का पालन करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान आनंद नगर, गांधी मार्केट, पिपलानी, गांधी चौराहा, बरखेड़ा स्थित विजय मार्केट, महाराणा प्रताप नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 6 नंबर, 7 नंबर और 10 नंबर मार्केट, विट्टन मार्केट, रविशंकर मार्केट, शिवाजी नगर, पंचशील नगर, हर्षवर्धन नगर, माता मंदिर चौराहा, न्यू मार्केट, रोशनपुरा चौराहा, जहांगीराबाद, कालिका मंदिर चौराहा, बुधवारा आदि बाजारों में गए और आम नागरिकों को समझाइश देकर कोरोना के विरुद्ध अभियान में सहयोग का अनुरोध किया।

लॉकडाउन कोरोना से निपटने का उपाय नहीं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम मास्क लगाने तथा कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन करने की जनता से अपील करने के लिए खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉक डाउन करने से अर्थ-व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो जाती है। लोगों के काम-धंधे चौपट हो जाते हैं। लोगों की रोजी-रोटी छिन जाती है। अत: हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते। हम चाहते हैं कि हम सब पूरी सावधानियां बरतें और कोरोना को हराएं।

मैंने अपनी पत्नी, बच्चों को मास्क लगाया, आप भी लगाएं :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध अभियान की अपने घर से ही शुरुआत करें। मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को स्वयं मास्क लगाया है। आप भी अपनी पत्नी, बच्चों एवं परिवारजनों को मास्क लगाएं तथा दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

कोरोना के विरुद्ध जन-अभियान में हर व्यक्ति शामिल हो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह हमारा कर्त्तव्य एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि कोरोना के विरुद्ध अभियान में हर व्यक्ति शामिल हो। जन-जागरूकता एवं सभी के सक्रिय सहयोग से ही हम कोरोना को एक प्रभावी रूप से शीघ्र हरा पाएंगे। इस अभियान में स्वयं शामिल हों, अपने परिवार को शामिल करें तथा दूसरों को प्रेरित करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com