फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ दोबारा भीड़ जुटाने की खबर पर बड़ी कार्रवाई

भोपाल, मध्यप्रदेश: फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन के बाद एक बार फिर भीड़ जुटाने की खबर पर पुलिस की कार्रवाई।
दोबारा भीड़ जुटाने की खबर पर बड़ी कार्रवाई
दोबारा भीड़ जुटाने की खबर पर बड़ी कार्रवाईDeepika Pal-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का संकट जहां अब तक जारी है वहीं संकटकाल के बीच की कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही बीते दिन राजधानी में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन के बाद एक बार फिर भीड़ जुटाने की खबर मिली है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने की तीन एफआईआर दर्ज की हैं।

दोबारा भीड़ जमा कराने की साजिश की जानकारी के बाद कार्रवाई

इस संबंध में, कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रपति के खिलाफ मुस्लिम समाज की दोबारा भीड़ जमा कराने की साजिश का पता चलने की खबर पर कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने तीन संस्थाओं की शिकायतों पर मुफ्ती मसरूर नाम के एक युवक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है। जो प्रदर्शन स्थल पर भीड़ जमा करने के लिए मैसेज कर रहा था। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा ज़ारी है। वहीं इधर मैसेज की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए पूछताछ के लिए संस्थाओं से संपर्क किया। तब इस पर तीनों ने इस तरह के किसी भी प्रदर्शन करने की बात से इनकार कर दिया है।

क्या था मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में तीन दिन पहले इकबाल मैदान पर एकत्र हुए थे। जहा उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध किया थ। साथ ही उनसे माफी मांगने की अपील की थी। जहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के हाथों में तख्तियां थीं और वह जोरदार नारे लगा रहे थे। जहां इस मामले के बाद पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत करीब 2000 लोगों पर एफआईआर की थी। हालांकि अब तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com