भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव जहां जारी है तो वहीं बढ़ते संक्रमण को काबू में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते ही कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है जिसके तहत कुलसचिव की तरफ से जारी आदेश के तहत कर्मचारियों की उपस्थिति 50% करने के आदेश जारी किए हैं।
विवि प्रशासन ने कर्मचारियों के लिए जारी की ये गाइडलाइन
इस संबंध में, बरकतउल्ला विवि प्रशासन के कुलसचिव की तरफ से जारी आदेश के तहत जहां कर्मचारियों की उपस्थिति 50 % करने के आदेश जारी हुए हैं वहीं इसके तहत 5 अप्रैल से आगामी आवास आदेश तक विश्वविद्यालय के समस्त कार्यालय एवं शैक्षणिक विभाग में यह निर्देश और गाइडलाइन जारी हो गई है जो आगामी आदेश तक जारी रहेगी। इस गाइडलाइन में कही गई हैं ये बातें-
समस्त कार्यालय एवं शैक्षणिक विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति आगामी आदेश तक 50% एक दिवस के अंतराल से स्वीकृत की जाएगी।
विवि से संबद्ध समस्त शैक्षणिक विभाग अध्यक्ष भी अनिवार्य रूप से अपने विभाग में उपस्थित रहकर परीक्षा तथा अन्य शैक्षणिक कार्य कर सकेंगे।
विवि आने में असमर्थ कर्मचारी के लिए वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था जारी रहेगी।
अपने अन्य सहयोगियों, स्टाफ नियंत्रक, अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों से मोबाइल और टेलीफोन के माध्यम से निरंतर संपर्क में रहेंगे।
विश्वविद्यालय में सेवा करने वाले प्रत्येक स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यता पालन करना होगा और मास्क का भी लगाना होगा।
कोरोना संक्रमण के चलते सभी विभागों में व्यवस्था शुरू
इस संबंध में बताते चलें कि, बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सभी विभागों में आधी क्षमता के साथ कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ बुलाने की तैयारी की जा रही है लेकिन इसे लेकर सरकार द्वारा कोई आधिकारिक आदेश नहीं जारी हुए हैं। बताते चलें कि, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा नियंत्रण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।